व्हाइटफील्ड (कादुगोड़ी) से कृष्णराजपुरा तक 13.71 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उद्घाटनका किया। यह मेट्रो लाइन 4,249 करोड़ रुपये की लागत से बन कर तैयार हुई है। इस दौरान पीएम मोदी ने बेंगलुरु मेट्रो रेल के कर्मचारियों, मज़दूरों और छात्रों से भी बात की। पीएम मोदी के साथ कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई भी मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने बेंगलुरु मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया। इस दौरान वह एक सामान्य यात्री की तरह टिकट खिड़की तक गए और फिर प्रवेश द्वार से स्टेशन के अंदर गए। इस मेट्रो लाइन पर 12 मेट्रो स्टेशन हैं। इस 12 मेट्रो के विस्तार से सड़कों पर लगा जाम कम होगा और यात्री आराम से अपने गंतव्य तक जा सकेंगे। बेंगलुरु मेट्रो की यह नयी लाइन 500 कंपनियों में काम करने वाले पांच-छह लाख बेंगलुरु वासियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगी।