Navjot Singh Sidhu in Jail: Punjab Congress के पूर्व अध्यक्ष Navjot Singh Sidhu का अब Patiala Jail में भी विवाद हो गया है। उनका अपनी बैरक में बंंद अन्य कैदियों से विवाद हो गया।कैदियों ने सिद्धू पर गलत बर्ताव करने का आरोप लगाया।
दूसरी ओर, Sidhu का कहना था कि साथी कैदियों ने बिना पूछे उनके कैंटीन कार्ड पर खरीदारी कर रहे थे। ऐसे में जब उन्होंने कैदियों को ऐसा करने से रोका, कैदियों ने उनके साथ बदसलूकी की। इस बात को लेकर साथी कैदियों के साथ सिद्धू का विवाद हो गया। बहरहाल, अन्य कैदियों को सिद्धू की बैरक से हटा दिया गया हैै।
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला सेंट्रल जेल में रोड रेज के मामले में सजा काट रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने मई महीने में उन्हें एक साल की सजा सुनाई थी। जिसके तहत सिद्धू अब जेल में इस सजा को काट रहे है। 33 साल पुराने केस में घिरे सिद्धू की 65 साल के गुरनाम सिंह से पार्किंग को लेकर सिद्धू की कहासुनी हो गई थी।
इसके बाद उनका यह विवाद धीरे-धीरे मारपीट तक पहुंच गया। इस मारपीट में सिद्धू ने घुटना मारकर गुरनाम सिंह को गिरा दिया। घायल अवस्था में गुरनाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। इस मामले में सिद्धू के खिलाफ पंजाब के पटियाला में FIR दर्ज हुई।
रोड रेज मामले में पूरी होने वाली है नवजोत सिंह सिद्धू सजा, जल्द ...
Navjot Singh Sidhu को मिलेगी राहत, Patiala Jail से आएंगे बाहर! | 1988 road rage ...
Navjot Singh Sidhu के बाद Daler Mehndi को मिली Patiala Jail में जिम्मेदारी, मिला मुंशी ...
Punjab News: Navjot Singh Sidhu जेल में करेंगे मुंशी का काम, जानें कितना ...