Prophet Controversy: दिल्ली के जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए बयान को लेकर बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शुक्रवार को प्रदर्शन किया गया था।
शनिवार को इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 तहत मामला दर्ज किया गया था। डीसीपी श्वेता चौहान ने इस बारे में बताया था कि जामा मस्जिद के बाहर लोगों ने हाथों में पोस्टर और बैनर लिए हुए नारेबाजी की थी। इस कड़ी में ही यह एक्शन लिया गया था।
दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर मुस्लिम समुदाय के लोगों की ओर से किए गए प्रदर्शन को देखते हुए मस्जिद के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। शनिवार सुबह से ही वहां पुलिस का पहरा दिखाई देने लगा था।
गौरतलब है कि शुक्रवार को पैगंबर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी करने वालीं भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली में जामा मस्जिद से लेकर जामिया मिल्लिया इस्लामिया कैंपस में प्रदर्शन हुआ था। जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद के बाहर लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया और नूपुर शर्मा समेत अन्य लोगों की गिरफ्तारी की मांग की थी। इस दौरान जामा मस्जिद के बाहर भारी भीड़ देखी गई थी। हालांकि, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया था।
Nupur Sharma Controversy के बीच जामा मस्जिद के शाही इमाम की अपील | Remarks on ...
Nupur Sharma की बढ़ी मुश्किलें, Prophet Controversy को लेकर मुंबई पुलिस ने भेजा समन ...
Nupur Sharma के खिलाफ Delhi की Jama Masjid के बाहर प्रदर्शन, गिरफ्तारी की हो रही ...
Karnataka Masjid Controversy: ज्ञानवापी के बाद Jamia Masjid पर विवाद, Srirangapatna में धारा 144 ...