Prophet Mohammad Row : पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की टिप्पणी से बढ़ा विवाद बढ़ता ही जा रहा है। वहीं नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल को मिल रही धमकियों के बीच बजरंग दल ने देशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया है। बजरंग दल ने नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल का समर्थन करते हुए देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन करने की घोषणा की है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध संगठन ने कहा कि उसकी युवा शाखा के कार्यकर्ता गुरुवार को देशभर के जिला प्रशासन मुख्यालय में ‘‘इस्लामिक जिहादी कट्टरपंथियों द्वारा बढ़ती चरमपंथी घटनाओं’’ के खिलाफ धरना देंगे और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक ज्ञापन सौंपेंगे।
आपको बता दें कि भाजपा के पूर्व नेताओं नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों के विरोध में 10 जून को दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन किए गए थे। इसके अलावा देश के कई हिस्सों में भी प्रदर्शन किए गए थे। विवाद बढ़ने के बाद भाजपा ने दोनों नेताओं को पार्टी से निकाल दिया था, लेकिन फिर भी यह विवाद रुकने का नाम नही ले रहा था। यही नहीं, दोनों नेताओं को लगातार जान से मारने तक की धमकी मिल रही थी।
Udaipur Murder Case: Kanhaiyalal के अंतिम संस्कार में उमड़ी लोगों की भीड़, Rajasthan ...
PM Modi UAE Visit: क्यों जरूरी है पीएम मोदी का यूएई दौरा, पैगंबर मोहम्मद विवाद ...
Nupur Sharma नहीं हुईं Mumbai Police के सामने पेश, Prophet Controversy को लेकर क्या होगा ...
Nupur Sharma टिप्पणी विवाद में जानें क्या बोला अमेरिका, BJP की तारीफ | Nupur Sharma ...