PS 2 Day 4 Box Office Collection: चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय, कार्थी, तृषा, जयम रवि, ऐश्वर्या लक्ष्मी और शोभिता धूलिपाला स्टारर फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। रिलीज होने के सिर्फ 4 दिनों के अंदर फिल्म ने भारत में 100 करोड़ से ऊपर का कारोबार कर लिया है। इस फिल्म को फैंस का काफी प्यार भी मिल रहा है।
यही वजह है कि सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के पर्दे पर होने के बावजूद PS 2 फिल्म ने भाईजान की फिल्म को पछाड़ दिया है। सलमान खान की फिल्म भारत में अबतक 102.5 करोड़ रुपये ही कमा सकी है। ऐसे में ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ डायरेक्टर और स्टार्स के लिए यह बड़ी कामयाबी है।
ऐश्वर्या राय की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म की शुरुआती कमाई को देखते हुए यह उम्मीद लगाई जा रही है कि ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ के आने वाले दिनों में कई बड़े रिकॉर्ड बना सकती है। बता दें पीएस का पहला पार्ट 2022 में रिलीज हुआ था।