PSL 2022: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर और कप्तान शाहिद अफरीदी कोरोना पॉजिटिव (Shahid Afridi Corona Positive) पाए गए हैं। अफरीदी इस साल पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में क्वेटा ग्लैडिएटर्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। कोरोना पॉजिटिव होने के चलते वह टीम के शुरूआती मैच नहीं खेल पाएंगे। इस समय अफरीदी घर पर हैं, लेकिन इससे पहले वह टीम के साथ उभ्यास कर रहे थे। कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद दी है।
I have unfortunately tested positive but have no symptoms at all. InshALLAH hope to recover soon, test negative and rejoin QG as soon as possible. Good luck to all teams in #HBLPSL7 I'm committed to giving it my all in my last PSL edition. pic.twitter.com/wCiEb5laZS
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) January 27, 2022
41 साल के शाहिद अफरीदी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा तय किए गए प्रोटोकॉल का पालन करते हुए घर पर ही क्वारंटाइन करेंगे। पीएसएल टीम ने एक बयान में कहा कि क्वारंटाइन अवधि और नकारात्मक आरटी-पीसीआर टेस्ट के पूरा होने के बाद उन्हें क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम में फिर से शामिल किया जाएगा।
आपको बता दें कि शाहिद अफरीदी को पाकिस्तान सुपर लीग 2022 से पहले मुल्तान सुल्तांस से क्वेटा ग्लैडिएटर्स में ट्रेड किया गया था। स्टार ऑलराउंडर ने पीएसएल में 50 मैच खेले हैं और 3 फ्रेंचाइजी - सुल्तान्स, पेशावर ज़ालमी और कराची किंग्स के लिए अपने कार्यकाल में 465 रन बनाए हैं। 7 रन प्रति ओवर से कम की इकॉनमी दर से 44 विकेट लेने के साथ, गेंद के साथ उनका भी शानदार योगदान रहा है। पीएसएल 2022 पाकिस्तान के दो शहरों कराची और लाहौर में 27 जनवरी से 27 फरवरी तक खेला जाएगा। कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तांस गुरुवार को शुरुआती मैच में खेलेंगे जबकि अफरीदी के ग्लैडिएटर्स शुक्रवार को पेशावर जाल्मी से भिड़ेंगे।
Shahid Kapoor shares he has to take permission from Mira Rajput on financial matters, here ...
Big Box Office Clash: बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगे साउथ के दो एक्शन हीरोज | KGF ...
Bollywood Updates: From Mira Rajput's personal Life to Kangana Ranaut's Lock Upp, Catch all the ...
Mumbai International film festival 2022, Date, Venue, Online entry, Eligibility and more