इन्फ्लूएंजा वायरस एच3एन2 के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी में अब तक इन्फ्लूएंजा वायरस एच3एन2 में अब तक 79 मामले सामने आए हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार के साथ साथ राज्य सरकारें भी सतर्क हो गई है। हालांकि स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि इससे घबराने वाली बात नहीं है। मार्च के अंत तक इन्फ्लूएंजा वायरस एच3एन2 के मामलों में कमी आ सकती है।
इन्फ्लूएंजा वायरस एच3एन2 में अभी तक किसी की मृत्यू नहीं हुई है। एक प्रेस विज्ञप्ति में, केंद्र शासित प्रदेश के चिकित्सा सेवा निदेशक जी श्रीरामुलु ने कहा कि ‘‘यह आंकड़ा 4 मार्च तक का है। यहां वायरस के कारण अभी तक कोई मौत नहीं हुई है। अस्पतालों में बाह्य रोगी विभागों (ओपीडी) में विशेष बूथ खोले गए हैं और इन्फ्लूएंजा वायरस के लक्षणों वाले लोगों के लिए उपचार भी उपलब्ध है।’’ उन्होंने आगे कहा कि ‘‘हमने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी निवारक कदम उठाए हैं कि वायरस न फैले। आईसीएमआर की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एच3एन2 के मामले मार्च के अंत तक कम हो जाएंगे।’’
यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने इस वायरस को लेकर कहा है कि, ‘‘एच3एन2 एक गैर-मानव इन्फ्लूएंजा वायरस है। ये वायरस सूअरों में फैलता है और इसकी चपेट में मानव भी आ जाते हैं।