Punjab Assembly Election 2022 : पंजाब में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं। इसे लेकर सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चंडीगढ़ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने जनता से वादा किया कि अगर हम सत्ता में आए, तो हम आम आदमी से लेकर प्रधानमंत्री तक की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने AAP के CM चेहरे का ऐलान अगले हफ्ते करेंगे।
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''इतने सालों से बादल परिवार और कांग्रेस दोनों मिलकर पंजाब को लूट रहे थे, ये सिलसिला अब बंद होगा। पंजाब में कांग्रेस सरकार के दौरान बेअदबी के कांड, बम ब्लास्ट, प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक हो रही है।'' भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद से केजरीवाल पंजाब के अपने पहले दौरे पर हैं।
बता दें कि आप की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और संगरूर के सांसद भगवंत मान के नाम को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं, लेकिन केजरीवाल जल्द से जल्द नाम की घोषणा करने से हिचक रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने 2017 में अपना पहला पंजाब विधानसभा चुनाव बिना किसी सीएम चेहरे के लड़ा था और 20 सीटें जीतकर राज्य में प्रमुख विपक्षी दल बन गया पंजाब में विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को होंगे और नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।
Gujarat Election: Arvind Kejriwal का Gujarat में वादा, जीते तो हर बच्चे को ...
Arvind Kejriwal ने Modi सरकार को दिया ऑफर जिससे हर ‘गरीब बन जाएगा अमीर’ ...
Gujarat Election 2022: गुजरात में Amit Shah होंगे CM का चेहरा? Arvind Kejriwal का दावा ...
Lt Governor Vinay Kumar Saxena ने Delhi Govt की New Liquor Policy पर ...