Punjab News: नवजोत सिंह सिद्धू 34 साल पुराने रोड रेज के मामले में पटियाला की केंद्रीय जेल में बंद है और इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक जांच में डाक्टरोंं ने पाया है कि सिद्धू के लिवर में इन्फेक्शन है और उनका लिवर इस समय फैटी हो गया है। अभी सिद्धू को व्हीट एलर्जी के बारे में स्थिति साफ नहीं हो पाई है। इसके साथ ही हनी नवजोत सिंह सिद्धू को डाक्टरों ने अपना भार कम करने की सलाह दी है।
वहीं, बताया जा रहा है कि डाक्टरों की टीम ने सिद्धू का डाइट प्लान भी तैयार कर लिया है। हालांकि, अब कोर्ट उनके डाइट प्लान पर मुहर लगाएगा। बताया जाता है कि डाक्टरों ने पाया है कि इसके साथ ही नवजोत सिंह सिद्धू के लंग्स में भी दिक्कत है। चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि उनके लंग्स में ब्लड के क्लाट्स है, जिसकी वह दवा नहीं ले रहे थे। ऐसे में उनको इसकी भी दवा खाने के लिए सलाह दी गई है।
Punjab News: Navjot Singh Sidhu जेल में करेंगे मुंशी का काम, जानें कितना ...
Navjot Singh Sidhu Jail: Navjot Singh Sidhu Patiala Jail में बेचैन, मिला नया ...
Punjab News: Navjot Singh Sidhu ने सरेंडर के लिए Supreme Court से मांगा ...
Navjot Singh Sidhu के पास जेल ना जाने के क्या हैं विकल्प | Curative Petition ...