पंजाब में खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पंजाब पुलिस पूरे एक्शन में दिखाई दे रही है और आज भी उसे ढूंढने के लिए पंजाब पुलिस चप्पे चप्पे पर नज़र रखे हुए है। पुलिस अभी तक ‘वारिस पंजाब दे’ से जुड़े हुए 100 से अधिक लोगों को हिरासत में ले चुकी है। फिलहाल सुरक्षा को देखते हुए पंजाब में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं।
शनिवार को ये खबर मिली थी कि अमृतपाल को पुलिस ने अपने पकड़ लिया है लेकिन देर रात को पुलिस ने कहा कि वह फरार हो चुका है। अमृतपाल को पकड़ने के लिए पंजाब में बड़े पैमाने पर तलाश चल रही है। पुलिस ने खालिस्तानी समर्थकों को गिरफ्तार किया जिनकी संख्या लगभग 100 बताई जा रही है। अमृतपाल के पिता को आशंका है कि कहीं कुछ गलत न हो जाए। उन्होंने कहा है कि ‘‘पुलिस के अधिकारी बेटे को आत्मसमर्पण करने के लिए कह रहे हैं। आशंका है कि कहीं पुलिस अमृतपाल के साथ कुछ गलत न कर दे। अमृतपाल ने क्या गुनाह किया है, वह तो युवाओं का नशा छुड़वा रहा है।’’