Love stories with twist: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक बड़ी अजीबो-गरीब घटना सामने आई है। जिसकी वजह यह है कि यह घटना किसी फ़िल्मी कहानी से कम तो नही, लेकिन उससे भी हटके जरुर है। दरअसल, यहां एक प्रेमी जोड़े ने यमुना नदी में कूदकर एक साथ मरने का फैसला किया।
आपको यह बात जरुर अजीब लग रही होगी, लेकिन यह पूरी तरह से सच है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक प्रेमी जोड़ा एक साथ रहना चाहते थे, लेकिन समाज ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया। जिसके पीछे की वजह यह थी कि वे दोनों पहले से ही शादीशुदा थे। जिसके बाद उन्होंने फैसला किया कि अगर वे एक साथ नहीं रह सकते हैं, तो उन्हें एक साथ मरना चाहिए।
ऐसे में अपने किये गये फैसले के अनुसार दोनों नदी के पास कूदने के लिए पहुंच गये, लेकिन आखिरी समय में महिला ने सीधे नदी में छलांग लगा दी, लेकिन लड़के ने ऐसा नहीं किया। वह पीछे हट गया! जिसके बाद उस महिला ने महसूस किया कि वह लड़का उसके साथ नहीं कूदा। तो अपने प्रेमी द्वारा किये गये विश्वासघात से क्रोधित होकर, वह तैरकर नदी के किनारे चली गई और बाद में पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने चली गई। यह घटना 29 मई की बताई जा रही है।
वहीं, शिकायत दर्ज कराने के बाद पता चला कि वह महिला और उसका प्रेमी, जिसका नाम चंदू है, वे दोनों पिछले 6 सालों से रिलेशनशिप में थे। यही नहीं, सबसे बड़ी बात तो यह है कि उस महिला की एक 6 साल की बेटी है, जिसके साथ वह कुछ महीने पहले पुणे गई थी। उसकी अनुपस्थिति में ही चंदू ने दूसरी महिला से शादी कर ली।
लेकिन जब वह महिला 18 मई को वापस उत्तर प्रदेश लौटी, तो उसने अपनी शादी को लेकर चिंता जताई। ऐसे में चंदू ने उससे शादी करने का वादा किया, लेकिन कई झगड़ों के बाद, उन्होंने एक साथ मरने का फैसला किया। जिसके बाद ये सारी घटना घटित हुई। वहीं, सर्कल अधिकारी संतोष सिंह ने कहा कि चंदू के खिलाफ हत्या के प्रयास और महिला के मोबाइल को नुकसान पहुंचाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Strategies to Crack NTA-UGC-NET in 1st Attempt, See UGC-NET Exam Pattern, Eligibility and more ...
लड़की ने अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की छत से लगाई छलांग, CISF-पुलिस ने कुछ ...
Viral Video : ट्रेन के आगे कूदा युवक, कांस्टेबल ने खुद की परवाह ...
Golden Temple के बाद अब Kapurthala में बेअदबी का मामला आया सामने- Watch ...
Mumbai International film festival 2022, Date, Venue, Online entry, Eligibility and more