Bollywood-Political News: बीते कुछ महीनों से Aam Aadmi Party के राज्यसभा सांसद Raghav Chadha और फिल्म अभिनेत्री Parineeti Chopra एक-दूसरे को डेट करने को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। दोनों को कई बार एकसाथ लंच पर भी स्पॉट किया जा चुका है। इतना ही नहीं, दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किया गया था। वहीं, अब ऐसी बातें सामने आ रही है कि दोनों जल्द ही सगाई करने वाले है।
मीडिया रिपोर्ट्स मे चल रही खबर के अनुसार, मई महीने की 13 तारीख को दोनों दिल्ली में सगाई करने वाले है। इस बात की पुष्टि खुद Aam Aadmi Party की ओर से की गई है। हालांकि, इन दोनों से जब भी इस रिश्ते से जुड़े सवालों को लेकर कुछ पूछा गया, तो दोनों ने इन खबरों को नकार दिया। हालांकि, सगाई की खबरों के सामने आने के बाद एकबार फिर दोनों को लेकर चर्चा तेज हो गई है। आपको बता दें कि यह दोनों कुछ दिन पहले ही मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के मैच के दौरान भी साथ देखे गए थे।