Rahul Gandhi Viral Speech: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस के 85वें अधिवेशन के आखिरी दिन राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित भाषण दिया। इस दौरान राहुल ने 4 महीने की कन्याकुमारी से कश्मीर तक की भारत जोड़ो यात्रा की भी बात की। उन्होंने कहा कि इस दौरान ने अपने भाषण में कुछ ऐसा कहा जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। राहुल ने अपने संबोधन में कहा, 52 साल हो गए और आज तक उनके पास घर नहीं है।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, "52 साल हो गए मेरे पास घर नहीं है, आज तक घर नहीं है... हमारे परिवार का जो घर है वो इलाहाबाद में है और वो भी हमारा घर नहीं है। जो घर होता है उसके साथ मेरा बड़ी अजीब से रिश्ता है। मैं जहां रहता हूं वो मेरे लिए घर नहीं है, तो जब मैं कन्याकुमारी से निकला, मैंने खुद से पूछा कि मेरी जिम्मेदारी क्या बनती है। मैं भारत को समझने के लिए निकला हूं। हजारों-लाखों लोग चल रहे हैं, मेरी क्या जिम्मेदारी है।" इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video...