Defamation Case: पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी समेत 'मोदी' उपनाम को लेकर एक टिप्पणी की थी। जिसे लेकर सूरत की एक अदालत ने गुरुवार को मानहानि के केस में राहुल गांधी को दोषी ठहराते हुए दो साल कैद की सजा सुनाई थी। मानहानि केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने के बाद से ही कांग्रेस और विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर लगातार हमलावर हो रही है। विपक्ष इसे बीजेपी की तानाशाही और सत्ता में होने का घमंड बता रहा है।
बीजेपी पर हो रहे लगातार हमलों के बीच पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी ट्वीट करते हुए राहुल गांधी पर जुबानी वार किया है। नड्डा ने ट्वीट करते हुए लिखा, "कल सूरत कोर्ट ने राहुल को ओबीसी समाज के प्रति उनके आपत्तिजनक बयान के लिए सजा सुनाई है। परंतु राहुल व कांग्रेस पार्टी अभी भी अपने अहंकार के चलते लगातार अपने बयान पर अड़े व निरंतर ओबीसी समाज की भावनाओं को आहत कर रहे हैं। पूरा ओबीसी समाज प्रजातांत्रिक ढंग से राहुल से इस अपमान का बदला लेगा।"
इसके साथ ही जेपी नड्डा ने एक और ट्वीट करते हुए आगे लिखा, "राहुल गांधी का अहंकार बहुत बड़ा और समझ बहुत छोटी है। अपने राजनीतिक लाभ के लिए उन्होंने पूरे OBC समाज का अपमान किया। उन्हें चोर कहा। समाज और कोर्ट के द्वारा बार-बार समझाने और माफ़ी माँगने के विकल्प को भी उन्होंने नज़रअंदाज़ किया और लगातार OBC समाज की भावना को ठेस पहुँचाई।"