Rahul Gandhi Disqualified: Congress नेता Rahul Gandhi पर मानहानि केस में सूरत की एक अदालत ने गुरुवार को 2 साल की सजा सुनाई थी। वहीं, इसी से जुड़ी एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। जिससे राहुल गांधी को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की संसद सदस्यता को रद्द कर दिया है। जिसके अनुसार राहुल गांधी सांसद पद से हट गए है। बड़ी बात तो यह है कि अगले साल लोकसभा के चुनाव होने है और ऐसे में राहुल गांधी इस चुनाव की रेस से भी बाहर हो गए है। बता दें कि राहुल गांधी Kerala के Waynad से सांसद थे।
राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द हो जाने के बाद से ही विपक्ष बीजेपी पर जमकर हमला बोल रहा है। विपक्ष के नेताओं का कहना है कि सत्ताधारी पार्टी तानाशाही चला रही है। राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी से सवाल पूछते हुए कई ट्वीट कर डाले।
इस ट्वीट को करते हुए प्रियंका ने लिखा, "नरेंद्र मोदीजी आपके चमचों ने एक शहीद प्रधानमंत्री के बेटे को देशद्रोही, मीर जाफ़र कहा। आपके एक मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि राहुल गांधी का पिता कौन है? भरी संसद में आपने पूरे परिवार और कश्मीरी पंडित समाज का अपमान करते हुए पूछा कि वह नेहरू नाम क्यों नहीं रखते, लेकिन आपको किसी जज ने दो साल की सज़ा नहीं दी। आपको संसद से डिस्क्वालिफाई नहीं किया।'