Rahul Gandhi on Gautam Adani: अमीरों की लिस्ट में शुमार और भारत के दूसरे सबसे अमीर बिजनेसमैन गौतम अड़ानी को लेकर Rahul Gandhi ने मंगलवार को लोकसभा में जमकर निशाना साधा। Rahul Gandhi ने लोकसभा में पोस्टर लहराते हुए Gautam Adani को लेकर सरकार से कई सवाल किए। हालांकि, इसी बीच लोकसभा स्पीकर उनसे बार-बार संयम बरतने की बात बोलते रहे, लेकिन राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और अड़ानी के रिश्ते को लेकर मोदी सरकार को जमकर घेरा।
बेरोजगारी और महंगाई जैसा एक भी शब्द नहीं : राहुल गांधी
Rahul Gandhi ने कहा, "राष्ट्रपति अभिभाषण में बहुत सारी योजनाएं बोली गई, लेकिन अग्निवीर के बारे में सिर्फ एक बार बोला गया। उसमें बेरोजगारी और महंगाई शब्द नहीं था। जनता कुछ कह रही है, लेकिन राष्ट्रपति अभिभाषण में कुछ नहीं है।"
राहुल गांधी ने अडानी समूह पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर भी सवाल किया। उन्होंने आगे कहा, "पीएम मोदी के जादू से गौतम अडानी अरबपतियों की लिस्ट में 609 नंबर से 2 नंबर पर पहुंच गए।"