Rahul Tripathi: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए तीन मैचों की टी20I सीरीज के अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार 168 रनों की जीत दर्ज की। यह टी20 इतिहास में भारत की सबसे बड़ी जीत भी रही।
वहीं, इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 234 रन का विशाल स्कोर बनाया। इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम 66 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई और इस तरह भारत इस मैच को जीतने में कामयाब रहा। इस मुकाबले को जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज पर भी कब्जा किया।
भारत की तरफ से शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए नाबाद 126 रन बनाए। हालांकि, शुभमन गिल की इस पारी के अलावा एक पारी ऐसी भी है, जो बेशक इतनी बड़ी न होकर भी चर्चे में सबसे ज्यादा बनी हुई है। दरअसल, हम बात जिस बल्लेबाज की बात कर रहे है, उनका नाम राहुल त्रिपाठी है। राहुल त्रिपाठी ने इस मुकाबले में 22 गेंदों में ताबड़तोड़ 44 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में 4 चौके और 3 छक्के भी जड़े।
खास बात तो यह है कि ईशान किशन का जल्दी विकेट गिर जाने के बाद भी राहुल त्रिपाठी ने जिस रफ्तार से बल्लेबाजी की, उसे देखकर हर कोई उन्हें सहवाग की तरह बेखौफ होकर बल्लेबाजी करने वाला खिलाड़ी बता रहा है। यही नहीं, राहुल ने इस पारी में जिस अंदाज में छक्के लगाए, उसे देखकर मैदान पर मौजूद हर एक दर्शक पूरी तरह से हैरान हो गया। उनके द्वारा लगाए गए ये छक्के सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी से काफी मेल खा रहे थे।
रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में खेली जा रही इस टी20 इंटरनेशनल सीरीज के तीसरे मुकाबले में राहुल त्रिपाठी ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है। उससे विराट कोहली के नंबर-3 वाली जगह पर उनके खेलने की बातें भी होने लगी है। माना जा रहा है कि Rahul Tripathi भविष्य में इस फॉर्मेट में Virat Kohli को नंबर-3 पर रिप्लेस कर सकते है।
रोहित और विराट जैसे सीनियर और दिग्गज खिलाड़ियों की जगह हार्दिक पांड्या को इस फॉर्मेट में स्थायी कप्तान बनाए जाने की बात चल रही है। इसके साथ ही बढ़ती उम्र और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मिली हार के बाद से ही दोनों खिलाड़ियों के टी20 करियर की समाप्ति को लेकर भी चर्चा काफी तेज है। हालांकि, अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक फैसला नहीं हुआ है। अगर राहुल आने वाले कुछ मैचों में ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखते है तो वे टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते है।
Ind vs Aus: तीसरे मैच के दौरान Virat Kohli ने लुंगी डांस गाने ...
IND vs AUS: Suryakumar Yadav और Ishan Kishan में से कौन होगा टीम ...
IND Vs AUS: SKY gets trolled on the internet for poor performance, Netizens ask why ...
IND Vs AUS 2nd ODI: सूर्यकुमार यादव की गोल्डन डक पर बहस तेज | भारत ...