Helicopter Crash In Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीती रात एक दुखद हादसा हो गया। दरअसल, रायपुर के माना स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर गुरुवार की रात करीब नौ बजे टेस्टिंग के दौरान छत्तीसगढ़ शासन का हेलीकाप्टर लैंडिंग करते समय क्रैश हो गया। इससे हेलीकॉप्टर में आग लग गई और उसमें सवार 2 पायलट की मौत हो गई। माना एयरपोर्ट पर हेलीकाप्टर क्रैश की यह पहली घटना है। मिली जानकारी के मुताबिक इस हेलीकाप्टर हादसे के वक्पत सीनियर पायलट एपी श्रीवास्तव और को-पायलट गोपालकृष्ण पांडा सवार थे।
हालांकि, इस घटना की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर मौजूद अधिकारी-कर्मचारी फ़ौरन घटनास्थल पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने दोनों पायलट को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अभी रायपुर में एयरपोर्ट पर स्टेट हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की दुखद सूचना मिली.
इस दुखद हादसे में हमारे दोनों पायलट कैप्टन पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव का दुखद निधन हो गया है।
इस दुःख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवारजनों को संबल एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।
ॐ शांति:
वहीं, इस दुखद हादसे पर शोक प्रकट करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा, "अभी रायपुर में एयरपोर्ट पर स्टेट हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की दुखद सूचना मिली. इस दुखद हादसे में हमारे दोनों पायलट कैप्टन पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव का दुखद निधन हो गया है। इस दुःख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवारजनों को संबल एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे। ॐ शांति:"
Uttarakhand Election 2022: पुरुष मतदाताओं से आगे निकली महिला मतदाता, जाने ...
Petrol Diesel Price: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल पर वैट कम, जानिए पेट्रोल डीजल की ...
Allopathy vs Ayurveda : सुप्रीम कोर्ट पहुंचे Baba Ramdev, सभी केस दिल्ली ...
Chhattisgarh Road Accident: रायपुर से झारखंड जा रही बस पलटी, 20 लोग घायल ...