Rajasthan News: हमारे समाज में कई लोग किन्नरों के प्रति सम्मान और आदर भाव की भावना नहीं रखते, लेकिन राजस्थान में इन्हीं किन्नरों ने जिस दरियादिली की मिसाल कायम की है, जिसे देख कर हर कोई हैरान है। दरअसल, इन दिनों राजस्थान का बीकानेर जिला बहुत चर्चे का विषय बना हुआ है। जिसकी वजह यहां एक गरीब परिवार की दो लड़की की शादी होना है, जिसे किन्नर समाज के द्वारा न केवल कराई गयी, बल्कि अपना 5 साल पहले किया गया वादा भी पूरी निष्ठा के साथ निभाया गया।
इन दोनों शादी कराने के पीछे एक लम्बी कहानी है। दरअसल, साल 2017 में किन्नर का एक ग्रुप यहां स्थित एक परिवार में जन्मे बच्चे की खुशियां मनाने पहुंचा था, लेकिन जिस घर से मंडली इनाम लेने पहुंची थी वहां मां और बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल था। जिसके बाद उस समय किन्नर टीम को लीड कर रजनी को पता चला कि घऱ के मुखिया रामलाल की मौत हो गई थी। सबसे दुख की बात तो यह थी कि रामलाल अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले इकलौते इंसान थे और उनकी सात बेटियां थीं।
जिसके बाद सभी इस बात से परेशान थे कि अब रामलाल का घर कैसे चलेगा और सातों लडकियों की जिम्मेदारी कौन उठाएगा। ऐसे में किन्नरों के ग्रुप की लीडर रजनी ने रामलाल के परिवार की स्थिति को देखकर ये वादा कर डाला कि वे अपने समाज के सहयोग से दो बेटियों की शादी न केवल करवाएंगी, बल्कि इस शादी का पूरा खर्च भी उठाएंगी।
हालांकि, इसके कुछ ही सालों बाद दोनों बेटियों की शादी तय हो गयी, लेकिन इसी बीच रजनी की भी मौत हो गई। जिसके बाद सभी को लगने लगा था कि अब दोनों बेटियों की शादी अधूरी रह जाएगी। लेकिन रजनी अपना वादा नही भूली और उन्होंने मरने से पहले अपने ग्रुप से यह वादा पूरा करने की बात कही।
जिसके बाद उनके ही ग्रुप की मुस्कान बाई ने रजनी के इस किये गये वादे को पूरा करते हुए , पिछले महीने की 21 अप्रैल को दोनों बेटियों की शादी इतनी धूमधाम से कराई कि सभी लोग देखते रह गये और यही नहीं, अपने पिता को खो चुकीं इन बेटियों की शादी में किन्नरों ने किसी भी तरह की कमी नहीं रहने दी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, किन्नर समाज की तरफ से दोनों बेटियों की शादी में हर छोटे से छोटा सामान दिया गया। घर के जरूरी सामानों से लेकर शादी में गहने तक दोनों बेटियों को दिए गये। इसके साथ-साथ बेटियों के लिए सिलाई मशीन, वॉशिंग मशीन, बेड और बाकी सभी सामान भी देकर दोनों बेटियों को विदा किया।
अपनी दोनों बेटियों की शादी होने के बाद रामलाल कीपत्नी बहुत खुश है। रामलाल की मौत के बाद उनकी पत्नी अपनी बेटियों को लेकर बेहद परेशान थीं, लेकिन किन्नर समाज ने उनकी हर तकलीफ दूर करके मानवता की एक बेहतरीन मिसाल पेश की।
Rajasthan Board 10th Result 2022: छात्रों का इंतजार खत्म, ऐसे देख पाएंगे 10वीं बोर्ड का ...
BJP का मिशन चुनाव, PM Modi ने BJP National Office Bearers Meeting में दिया जीत ...