Rajya Sabha Election Result: Haryana में Bhupinder Singh Hooda के किले में BJP ने इस बार तगड़ी सेंध लगाई है। Hooda दावा करते रहे कि Rajya Sabha Election में Ajay Maken आराम से जीत जाएंगे, लेकिन जब रिजल्ट आया तो Maken हार गए। इस हार की सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि माकन अपनी ही पार्टी के विधायक के कारण हारे।
दरअसल, चुनाव से पहले ही Congress के विधायक Kuldeep Bishnoi बगावती रुख अपनाए हुए थे, लेकिन उम्मीद थी कि वो साथ दे देंगे, लेकिन Bishnoi क्रॉस वोटिंग कर गए और Maken की हार इसी वोट से सुनिश्चित हो गए। ये हार भले ही Maken की हुई है, लेकिन इसका सबसे ज्यादा घाटा Bhupinder Singh Hooda और उनके बेटे Deependra Hooda को हुआ होगा। Congress ने उन्हें यहां पूरी तरह से छूट दे रखी है, इसलिए इस हार में Maken से ज्यादा Hooda की हार है।
इसी के साथ हरियाणा की दो सीटों पर बीजेपी के कृष्ण लाल पंवार और निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा की जीत हासिल हुई है। वहीं, कांग्रेस की इस हार के साथ जिस बात की चर्चा हो रही है, वह उनका अति आत्मविश्वास है। दरअसल, कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल से अजय माकन कोरिजल्ट आने से पहले ही विजयी घोषित कर दिया था। हालांकि, बाद में रिजल्ट सामने आने के बाद ट्वीट डिलीट भी कर दिया गया।
दूसरी ओर, इस जीत के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा से राज्यसभा के लिए नवनिर्वाचित दोनों उम्मीदवारों- भाजपा उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार और भाजपा-जेजेपी समर्थित उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को बधाई दी।
हरियाणा में भाजपा एक बार फिर जनभावना और केंद्रीय नेतृत्व की उम्मीदों पर खरी उतरी है।
नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद श्री @KrishanLPanwar जी व कार्तिकेय शर्मा जी संसद में प्रदेश के मुद्दों की लड़ाई को और मजबूती देंगे, ऐसा मेरा विश्वास है।
आप दोनों को ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएं। pic.twitter.com/C2n3LlrPTB
CM खट्टर ने शुभकामना संदेश लिखते हुए ट्वीट किया, "हरियाणा में भाजपा एक बार फिर जनभावना और केंद्रीय नेतृत्व की उम्मीदों पर खरी उतरी है।नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद श्री @KrishanLPanwar जी व कार्तिकेय शर्मा जी संसद में प्रदेश के मुद्दों की लड़ाई को और मजबूती देंगे, ऐसा मेरा विश्वास है। आप दोनों को ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएं।