रामजन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 29 जनवरी तक टल गई है। बता दें कि 10 जनवरी को जब सुप्रीम कोर्ट में संविधान पीठ ने सुनवाई शुरू की, तो मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने संविधान पीठ और जस्टिस यूयू ललित पर सवाल उठाए। राजीव धवन ने जस्टिस यूयू ललित के बाबरी मामले में कल्याण सिंह की ओर से कोर्ट में पेश होने का हवाला दिया। इसके बाद जस्टिस यूयू ललित ने खुद को बेंच से अलग कर लिया। पांच जजों की बेंच में शामिल जस्टिस यूयू ललित के इस मामले से खुद को अलग करने के बाद अब बेंच का गठन फिर से किया जाएगा और अगली सुनवाई जनवरी के आखिरी हफ्ते में होगी।