Ram janm bhoomi Poojan: Ayodhya में राम जन्मभूमि (Ramjanmabhoomi) पर भव्य मंदिर के निर्माण के लिए 5 अगस्त को भूमि पूजन होगा। कोरोना काल के दौरान भूमि पूजन करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। लेकिन अब भूमि पूजन पर सवाल उठाए जा रहे हैं। Shankaracharya Swaroopanand Saraswati ने 5 अगस्त की तिथि पर सवाल उठाए हैं। Shankaracharya Swaroopanand ने भूमि पूजन के इस मुहूर्त को अशुभ बताया है। इससे पहले उनके शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने भी पांच अगस्त को अशुभ बताया था। Shankaracharya ने कहा कि वे राम भक्त हैं और अयोध्या में भव्य मंदिर के निर्माण के पक्षधर हैं। हालांकि, इस दौरान उनका दर्द भी सामने आया जब उन्होंने कहा कि उन्हें मंदिर का ट्रस्टी या अन्य किसी पद की इच्छा नहीं है। आपको बता दें कि भूमि पूजन कार्यक्रम में देशभर के प्रमुख संतों को भी आमंत्रित किया गया है। बताया जा रहा है कि कोरोना काल को देखते हुए इस कार्यक्रम में 200 से ज्यादा लोग शामिल नहीं किये जाएंगे।