पूरे देश में रामनवमी बहुत उत्साह के साथ मनाई गई। लेकिन इस दौरान आगजनी, हिंसा और तोड़फोड़ की कई घटनाएं देखने को मिली। गुजरात के वडोदरा और पश्चिम बंगाल के हावड़ा में दो समुदाय के बीच झड़प हुई। दिल्ली में भी लगभग ऐसी ही स्थिति बनी हुई थी। दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में पुलिस की अनुमति के बिना रामनवमी का जुलूस निकाला गया। काफी संख्या में सुरक्षाबल मौजूद था।
रामनवमी के जुलूस के दौरान कई शहरों में हिंसा देखने को मिली। इस दौरान राजस्थान में दिल दहला देने वाली खबर आई | यहां रामनवमी के मौके पर 3 लोग करतब दिखा रहे थे कि तभी हाई टेंशन तार की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। वहीं पश्चिम बंगाल में हावड़ा में भी हिंसा की खबर आई है। पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने सीएम ममता बनर्जी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, ‘‘टीएमसी झूठ बोल रही है, क्योंकि वह गलत रास्ता नहीं था। हावड़ा मैदान तक अनुमति थी और वहां जाने के लिए यही एकमात्र रास्ता था। अब भारत में ऐसे दिन आ गए हैं कि आप कुछ क्षेत्रों में रामनवमी का जुलूस निकाल सकते हैं और अन्य क्षेत्रों में नहीं जा सकते।’’