उत्तर प्रदेश में श्रीरामचरितमानस पर सपा नेता कोई ना कोई विवादित बयान देकर माहौल गर्म कर देते है। कुछ दिनों पहले श्रीरामचरितमानस की कुछ प्रतियां जलाई गई थी। जिसके चलते 10 लोगों पर प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी। बार बार इस तरह रामचरितमानस के अपमान को लेकर अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बात की है।
श्रीरामचरितमानस पर सीएम योगी आदित्यनाथ पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है | इस विवाद पर सीएम योगी ने कहा, " जब हम ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) आयोजित करने वाले हैं, तब विकास और निवेश से लोगों का ध्यान हटाने के लिए वे इस तरह के बेकार के मुद्दों को उठा रहे हैं। ये मुद्दा उन लोगों की ओर से उठाया जा रहा है, जो समाज में माहौल खराब करना चाहते हैं। राज्य सरकार के विकास के एजेंडे को पटरी से उतारना चाहते हैं।”