Rampur By Election: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां की विधायकी रद्द होने के बाद रामपुर सीट पर उपचुनाव हो रहा है। यहां 5 दिसंबर को मतदान होना है, जबकि 8 दिसंबर को मतगणना होनी है। वहीं, इसी कड़ी में आजम खान ने रामपुर विधानसभा उप चुनाव को लेकर बड़ी बात कही है।
दरअसल, आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की है कि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को जीता हुआ घोषित कर दिया जाए। दरअसल, आजम ने पुलिस प्रशासन पर तंज कसते हुए यह बात कही है। आजम ने आरोप लगाया कि पुलिस लोगों को घरों से निकलने पर रोक लगा रही है, तो गलियों में फ्लैग मार्च हो रहे हैं।