बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रानी मुखर्जी आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म mrs chatterjee vs norway के प्रचार में बहुत व्यस्त हैं। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान रानी मुखर्जी सागरिका चक्रवती से मिलकर रो पड़ीं। रानी मुखर्जी अपनी अपकमिंग मूवी में देबिका चटर्जी की भूमिका निभा रही हैं। रानी मुखर्जी इस मौके पर सफेद साड़ी से अपने आंसू पौंछती नज़र आ रही थीं वहीं करण जौहर और फिल्म निर्माता निखिल आडवाणी रानी मुखर्जी को सामान्य करने की कोशिश कर रहे थे।

mrs chatterjee vs norway में क्या है खास

यह मूवी सागरिका चक्रवर्ती की किताब ‘‘द जर्नी ऑफ ए मदर’’ पर आधारित है। जिसमें रानी मुखर्जी देबिका चटर्जी की भूमिका में नज़र आएंगी। देबिका एक ऐसी मां है जो अपने बच्चों की कस्टडी पाने के लिए एक देश से लड़ जाती है। जैसे ही करण जौहर ने माइक पर बताया कि यहां सागरिका भी मौजूद हैं इतना सुनते ही रानी मुखर्जी भावुक हो गईं। बाद में उन्होंने मंच के दूसरे तरफ जाकर भी अपने आंसू पोछे और खुद को सामान्य किया। रानी और सागरिका ने एक दूसरे को गले लगाया।

 

 

mrs chatterjee vs norway फिल्म की कहानी सागरिका की जिंदगी पर आधारित

mrs chatterjee vs norway फिल्म की कहानी सागरिका की असली ज़िंदगी पर आधारित है। सन् 2011 वह अपने दो  बच्चों से अलग हो गई थी और बच्चों की कस्टडी पाने के लिए उन्होंने बहुत संघर्ष किया था यहां तक की एक देश से भिड़ गईं थी। इस फिल्म को 17 मार्च को रिलीज़ किया जा रहा है। इस फिल्म में रानी मुखर्जी के अलावा अनिर्बान भट्टाचार्य, जिम सर्भ और नीना गुप्ता भी अहम् भूमिकाओं में नज़र आएंगे।