RBI withdraws 2000 Notes: Haryana के पूर्व मुख्यमंत्री का दावा, 'RBI के इस फैसले से बढ़ेगी महंगाई
Anjum QureshiPublish Date: 20 May, 2023
RBI withdraws 2000 Notes: मोदी सरकार ने 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने का फैसला किया है। सभी विपक्षी पर्टियां केंद्र सरकार पर निशाना साध रही हैं। ऐसे में हरियाण के पूर्व सीएम ने भी बीजेपी पर हमला बोल दिया है उन्होंने कहा है कि सरकार के इस फैसले से मंहगाई बढ़ेगी। पूर्व सीएम ने साल 2016 में हुई नोटबंदी पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार का कहना था कि काला धन बाहर निकालने की लिए नोटबंदी की जा रही है। 2016 की नोटबंदी का काला धन कहां है?