Virat Kohli got angry after defeat: गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (GT vs RCB Match) बीच रविवार को आईपीएल 2023 का आखिरी लीग स्टेज मैच खेला गया। इस मुकाबले में विराट कोहली ने एकबार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए बैक-टू-बैक शतक जड़ा। इसके साथ ही कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बने। 

इस इतिहास को रचने वाले खिलाड़ी विराट कोहली की किस्मत में शायद इस बार का भी आईपीएल खिताब जीतना नहीं लिखा था। जिसकी वजह यह है कि एक हाईवोल्टेज और रोमांचक मुकाबले में आरसीबी को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही 14 अंक के साथ आरसीबी टीम इस सीजन से ही बाहर हो गई है। 

गिल का शतक के सामने फीका पड़ा कोहली का जलवा 

इस मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम की ओर शुभमन गिल ने नाबाद 104 की पारी खेलते हुए यह मैच कोहली की टीम से छीन लिया। इस मैच को जितान में एक खिलाड़ी का अहम योगदान है। 

RCB की हार से टूटा कोहली के फैंस का दिल, सोशल मीडिया यूजर्स ने Memes शेयर कर छिड़का जले पर नमक

यह खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि उनकी टीम के साथी खिलाड़ी विजय शंकर है। जो पहले विकेट के गिरने के बाद इंपेक्ट प्लेयर के रुप में आए और उन्होंने 35 गेंद में ताबड़तोड़ 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। दोनों खिलाड़ियों की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत गुजरात की टीम ने यह मैच 5 गेंद शेष रहते ही जीत लिया।

Playoff में बाहर होने पर विराट कोहली हुए भावुक, Naveen Ul Haq ने खुलेआम उड़ाया कोहली का मजाक, देखें Video

16वें सीजन में भी फिरा उम्मीदों पर पानी 

इस तरह से आरसीबी का पिछले 15 सालों की तरह ही इस बार भी कप जीतने की उम्मीदों पर पानी फिर गया। वहीं, इस हार के बाद आरसीबी के खिलाड़ी निराश भी नजर आए। इस बीच जब जीटी को जीतने के लिए 6 रन की दरकार थी। उस वक्त शुभमन गिल ने छक्का जड़ते हुए यह मैच अपनी टीम की झोली में डाल दिया। इस दौरान एक दृश्य ऐसा भी देखने को मिला। जब कोहली इस हार से दुखी होने के साथ ही काफी गुस्सा हो गए। 

हार के बाद कोहली को आया गुस्सा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि शुभमन गिल ने जब मैच जिताऊ छक्का जड़ा, तो उस समय कोहली डगआउट में बैठे था। इस दौरान उस छक्के के बाद कोहली ने अपने हाथों में रखी एक बोतल को जमीन पर दे मारा। इसके बाद जब कोहली मैदान पर आए, तो उनका गुस्से वाला रिएक्शन साफ देखा जा सकता था। 

IPL 2023: गुजरात टाइटंस से मिली हार से बुरी तरह टूटे विराट कोहली, मैदान पर ही छलक पड़े आंसू

इन 4 टीमों ने किया प्लेऑफ के लिए क्वालिफ़ाई 

आरसीबी की हार से प्लेऑफ में जाने वाली 4 टीम के नाम भी तय हो गए है। सबसे शीर्ष पर रहने वाली गुजरात, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इस सीजन की प्लेऑफ में क्वालिफ़ाई करने वाली टीमे है। आरसीबी की हार का सबसे बड़ा गिफ्ट मुंबई इंडियंस को मिला है। मुंबई की आरसीबी के मुकाबले प्लेऑफ में एंट्री करने की संभवनाएं कम थी। जिसकी वजह टीम का रनरेट कम होना था।  हालांकि, आरसीबी की हार के बाद साफ हो गया कि मुंबई की टीम इस बार प्लेऑफ में जगह बना रही है ।