RCB Vs KKR Match, IPL 2023 : आईपीएल के 16वें सीजन में आज यानी 26 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) के बीच इस सीजन का 36वां मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले दोनों टीमें कडा अभ्यास कर रही है। हालांकि, यह मैच केकेआर की दृष्टि से ज्यादा मायने रखता है। जिसकी वजह यह है कि इस सीजन केकेआर का प्रदर्शन अबतक काफी फीका रहा है।
दोनों टीमों का अबतक का सफर
कोलकाता की टीम अबतक खेले गए सात मैचों में से केवल दो में जीत दर्ज करते हुए पॉइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ आठवें स्थान पर काबिज है। वहीं दूसरी तरफ कप्तान कोहली की अगुआई में खेलने वाली टीम आरसीबी की टीम इतने ही मैचों में 4 जीत दर्ज करके 8 अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर मौजूद है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच अंक तालिका का अंतर काफी है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) ; हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल के इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच अबतक 32 मुकाबले खेले गए हैं। इस कुल मुकाबलों में से 18 मुकाबले केकेआर की टीम जीतने में कामयाब रही है। जबकि आरसीबी की टीम की झोली में कुल 14 जीत आईं है। ऐसे में केकेआर की टीम का पलड़ा आरसीबी के मुकाबले ज्यादा भारी रहा है। यह पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। जिसके चलते इस पिच पर 180+ स्कोर बनने की संभावनाएं है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
आरसीबी: - विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, डेविड विली, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज.
केकेआर: - नीतीश राणा (कप्तान), नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, डेविड वीज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.