Remarks on Prophet: पैगंबर मोहम्मद के बारे में कथित विवादित टिप्पणी को लेकर AIMIM प्रमुख Asaduddin Owaisi ने शनिवार BJP की निलंबित प्रवक्ता Nupur Sharma की गिरफ्तारी की मांग की। Owaisi ने कहा कि देश का कानून सर्वोच्च है, कानून के तहत सरकार को एक्शन लेने की जरूरत है। पहले Nupur Sharma की गिरफ्तारी को अमल लाई जाए।
ओवेसी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "रांची में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर फायरिंग हुई, ऐसा नहीं होना चाहिए था। लोकतंत्र के लिए यह अनिवार्य है कि कोई हिंसा न हो और इसे रोकना सरकार का कर्तव्य है। आवैसी ने आगे कहा कि धर्म के खिलाफ प्रतिकूल टिप्पणियों के लिए नुपुर शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, कानून अपना काम करेगा। हमें नुपुर शर्मा की माफी की जरूरत नहीं है।"
It's imperative for democracy there's no violence & it's the govt's duty to stop it. There was firing on people in Ranchi, this shouldn't have happened. FIR has been filed against Nupur Sharma for such comments, law will take its own course & we don't need her apology:AIMIM chief pic.twitter.com/qHP2hSM9JL
ओवैसी ने केंद्र पर सवाल उठाते हुए आगे कहा कि प्रधानमंत्री, सरकार और भारतीय जनता पार्टी को कार्रवाई में देर क्यों लगी, उन्हें इस मामले में पहले ही एक्शन ले लेना चाहिए था। एआईएमआईएम चीफ ने कहा, "2014 के बाद से मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ गई हैं। आप किसी का घर क्यों तोड़ते हैं? आप चीफ जस्टिस हैं क्या? बुलडोजर से देश का संविधान कमजोर होगा।"
Nupur Sharma पर ट्वीट कर फंसे Akhilesh Yadav, NCW ने पत्र लिखकर कहा- तुरंत की ...
Nupur Sharma को Prophet Muhammad Row पर फिर नोटिस जारी करेगी Delhi Police | Supreme ...
Nupur Sharma को Supreme Court ने लताड़ा, कहा- आपकी वजह से बिगड़ी देश ...
Nupur Sharma को Supreme Court ने लताड़ा, कहा- आपकी वजह से बिगड़ी देश की स्थिति ...