Vijay Hazare Trophy 2021-22: विजय हजारे ट्रॉफी में ऋतुराज गायकवाड़ ने की छक्के-चौकों की बारिश, अब तक लगा चुके इतने शतक

Publish Date: 10 Dec, 2021
Jagran Vijay Hazare Trophy 2021-22: विजय हजारे ट्रॉफी में ऋतुराज गायकवाड़ ने की छक्के-चौकों की बारिश, अब तक लगा चुके इतने शतक

Vijay Hazare Trophy 2021-22: भारतीय क्रिकेट में एक नाम बड़ी तेजी से उभर रहा है। आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन से तहलका मचाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ फिर एक बार चर्चा में है। ऋतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपना डंका बजा दिया है। बुधवार को मध्य प्रदेश के खिलाफ शानदार सैकड़ा लगाया और फैंस का दिल जीतलिया। ऋतुराज ने 85 गेंदों में शतक पूरा किया जिसमें 4 छक्के भी शामिल थे। कुल मिलाकर उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ 112 गेंदों में 136 रन बनाए।

अब तक कितने शतक लगा चुके हैं ऋतुराज गायकवाड़

ऋतुराज गायकवाड़ इन दिनों शानदार फार्म में चल रहे हैं। बता दें कि टूर्नामेंट में महाराष्ट्र की तरफ से खेल रहे हैं। बुधवार को उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ 136 रनों की शानदार पारी खेली। अगले ही दिन उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ नाबाद 154 रन अपने फैंस का दिल जीत लिया। इस शानदार पारी में उन्होंने 14 चौके और 5 छक्के जड़े। अगर ऋतुराज इसी तरह खेलते रहे तो उन्हें आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे टीम में शामिल किया जा सकता है।

गायकवाड़ को अपने सलामी जोड़ीदार यश नाहर (52) से भी कुछ समर्थन मिला क्योंकि दोनों ने नौशाद शेख (37) के 94 रन की महत्वपूर्ण पारी को आगे बढ़ाने से पहले 120 रन की शुरुआती साझेदारी के साथ नींव रखी।छत्तीसगढ़ के लेगस्पिनर शुभम अग्रवाल ने अपने छह ओवरों में 54 रन देकर गायकवाड़ के रोष का खामियाजा उठाया। गायकवाड़ ने 105 गेंदों में अपना लगातार दूसरा शतक बनाने के लिए लॉन्ग ऑन पर कदम रखा और 150 के अंक को पार करने के लिए उसी गेंदबाज के खिलाफ एक और छक्का लगाकर पीछा किया।

Related Videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept