Bihar Vidhan Sabha Budget Session : बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बुधवार को बवाल हो गया। जमीन घोटाला मामले में बीजेपी का दांव उलटा पड़ गया। जमीन घोटाला में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से लालू यादव को राबड़ी देवी और मीसा भारती को जमानत मिलने की खुशी में राजद विधायकों ने विधानसभा के बाहर जमकर जश्न मनाया और एक दूसरे को मिठाई-लड्डू खिलाए।
#WATCH | Bihar: Ladoos were thrown as RJD & BJP MLAs enter into a scuffle at the State Assembly after RJD MLA offered BJP MLAs sweets following the bail to Lalu Yadav, Rabri Devi, Misa Bharati in land-for-job case. pic.twitter.com/ylCRNowl2S
इस दौरान राजद विधायकों ने कुछ ऐसा कर दिया कि जिसके बाद दोनों पक्ष के नेताओं के बीच बात हाथापाई तक पहुंच गई। दरअसल, राजद के कुछ विधायक भाजपा विधायकों को मिठाई खिलाने चले गए, जिसके बाद दोनों पक्ष में हाथापाई हो गई। इस खबर के बाारें में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…