IPL 2023: मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच गुरुवार को आईपीएल 2023 का पहला एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने एकबार फिर चैंपियन जैसा प्रदर्शन करते हुए एलएसजी को 81 रन के बड़े अंतर से हराया। इस जीत के साथ ही मुंबई ने यह स्पष्ट कर दिया कि गुजरात टाइटंस के लिए फाइनल में जाने का रास्ता आसान नहीं होने वाला है।

जिसकी वजह यह है कि शुक्रवार (26 मई) को इन दोनों टीमों के बीच फाइनल का टिकट पाने के लिए दूसरा एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी, तो हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। 

मुंबई इंडियंस की आसान जीत के बाद भड़के LSG फैंस, मैच को फिक्स बताकर शेयर किए Memes

LSG के खराब प्रदर्शन को लेकर जताई नाराजगी 

मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए इस मैच में लखनऊ की ओर से काफी खराब बल्लेबाजी देखने को मिली। एलएसजी की टीम 16.3 ओवर में सिर्फ 101 रन के स्कोर पर ही ढ़ेर हो गई। टीम की तरफ से मार्कस स्टोइनिस के बल्ले से 40 रन निकले, तो उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा तक पार नहीं कर सका।

निकोल्स पूरन, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या और मायर्स जैसे खिलाड़ी होने के बावजूद ऐसे खराब प्रदर्शन से खुद टीम के प्रशंसक भी काफी नाराज दिखाई दिए। इस हार के बाद से ही टीम के खिलाड़ियों की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना भी हो रही है।

LSG की शर्मनाक हार के बाद नवीन उल-हक हुए जमकर ट्रोल, कोहली फैंस ने निकाली जमकर भड़ास

लखनऊ की तरफ से इस मैच में अगर किसी खिलाड़ी ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया, तो वह टीम के तेज गेंदबाज Naveen-Ul-Haq है। नवीन ने इस मुकाबले में अपने 4 ओवर के स्पेल में 38 रन देते हुए कुल 4 विकेट झटके। नवीन उल हक के इन विकेट्स में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन और तिलक वर्मा जैसे बल्लेबाजों का विकेट शामिल है। 

अच्छा प्रदर्शन फिर भी ट्रोल हुए Naveen-Ul-Haq

इस मुकाबले में लाजवाब बॉलिंग करने वाले नवीन उल हक इसके बावजूद कोहली फैंस का शिकार बन गए। दरअसल, मुंबई इंडियंस जब पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही थी, तो naveen-ul-haq बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे थे। इस बीच स्टेडियम में बैठे दर्शक विराट कोहली का नाम जोर जोर से चिल्लाने लगे। विराट कोहली के नाम को लेकर यह गूंज काफी तेज थी।

धोनी के ग्राउंड पर कोहली का जलवा 

बेशक नवीन उल हक ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया, लेकिन एकबार यह बात फिर साबित हो गई कि विराट कोहली की फैन फॉलोइंग केवल आरसीबी मैच में ही नहीं, बल्कि अन्य मैच में भी होती है। धोनी के ग्राउंड और रोहित शर्मा की टीम होने के बावजूद कोहली-कोहली का यह शोर विराट कोहली को किंग बनाता है। यही वजह है कि सोशल मीडिया यूजर्स कोहली की फोटो और वीडियो को हैजटैग किंग के साथ शेयर कर रहे है। दूसरी तरफ इस मैच में मिली हार के बाद नवीन को जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है। 

LSG की हार के बाद जमकर उड़ा नवीन उल हक का मजाक, कोहली  फैंस ने गंभीर को भी नहीं बख्शा