Rohit Sharma: रविवार को आईपीएल 2023 का आखिरी लीग स्टेज मैच गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (GT vs RCB Match) बीच खेला गया। प्लेऑफ से पहले और लीग स्टेज के आखिरी मैच में गुजरात टाइटंस ने बैंगलोर को 6 विकेट से शिकस्त देते हुए जीत हासिल की। यह जीत इस वजह से भी खास है, क्योंकि इस मैच में जीत हासिल करने वाली गुजरात की टीम अंक तालिका में 20 अंक के साथ लगातार दूसरी बार शीर्ष स्थान पर रही। इसके साथ ही इस मैच में हारने वाली आरसीबी टीम इस सीजन से बाहर हो गई है। 

कोहली के शतक पर भारी पड़ा गिल का शतक 

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की तरफ से विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ते हुए 101 रन की नाबाद पारी खेली। कोहली के बैक-टू-बैक शतक की बदौलत आरसीबी की टीम नने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए।इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने 6 विकेट शेष रहते इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

Playoff में बाहर होने पर विराट कोहली हुए भावुक, Naveen Ul Haq ने खुलेआम उड़ाया कोहली का मजाक, देखें Video

इस तरह से आरसीबी के कप जीतने की उम्मीदों पर पानी फिर गया। गुजरात टीम के हीरो रहे ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने भी कोहली की तरह बैक-टू बैक शतक लगाते हुए 104 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। गिल की शानदार पारी की बदौलत जीटी इस मैच को अपने कब्जे में करने में सफल रही।  

इन 4 टीमों ने किया क्वालिफ़ाई 

आरसीबी की हार से प्लेऑफ में जाने वाली 4 टीम के नाम भी तय हो गए है। सबसे शीर्ष पर रहने वाली गुजरात, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इस सीजन की प्लेऑफ में क्वालिफ़ाई करने वाली टीमे है। आरसीबी की हार का सबसे बड़ा गिफ्ट मुंबई इंडियंस को मिला है। जिनका रनरेट कम होने के कारण प्लेऑफ में एंट्री करने की संभवनाएं कम थी। हालांकि, आरसीबी की हार से मुंबई भी प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही। 

IPL 2023: गुजरात टाइटंस से मिली हार से बुरी तरह टूटे विराट कोहली, मैदान पर ही छलक पड़े आंसू

कोहली को लगी चोट 

आरसीबी की हार रोहित शर्मा हार और टीम के लिए बड़ी खुशखबरी है। हालांकि, इस खुशी के बीच रोहित को बड़ा झटका भी लगा है। गुजरात टाइटंस और आरसीबी मैच की दूसरी पारी के 15वें ओवर में जब विराट कोहली ने विजय शंकर का बाउंड्री के पास कैच लपका, तो इस कैच के दौरान कोहली का घुटना मैदान (Virat Kohli Injury) पर जा लगा। कोहली ने इसके बावजूद कैच को तो नहीं छोड़ा, लेकिन कोहली इसके बाद दर्द में नजर आए। इस कैच के बाद कोहली को चलने में परेशानी महसूस हुई।

मैदान से जाना पड़ा बाहर 

जिसके चलते  कोहली बीच मैच के ही मैदान से बाहर चले गए और फिर फील्डिंग के लिए मैदान में नहीं लौटे। कोहली की चोट भारतीय टीम के लिए एक बड़ी चिंता का विषय है, क्योंकि अगले महोने टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ डब्ल्यूटीसी का फाइनल (ICC World Test Championship final 2023) खेलना है। ऐसे में कोहली की चोट भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट की चिंता जरूर बढ़ाने वाली है।