Viral Video: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल के 16वें सीजन में खेलते हुए नजर आ रहे हैं, तो कप्तान रोहित के साथ टीम के  अधिकांश खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं। आईपीएल का रोमांच दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इस बीच खिलाड़ी भी मैच के बाद मौज-मस्ती करते हुए भी दिख रहे हैं। 

रोहित बने नेता, तो श्रेयस बने ड्राइवर 

इसी से जुड़ी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमे मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा नेतागिरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। क्रिकेट छोड़कर नेता बनने चले हिटमैन ने खुद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर की है। जिसमे कप्तान रोहित शर्मा किसी नेता की तरह सफेद कुर्ता और नीली जैकेट पहने हुए हैं।

इस दौरान रोहित ने काफी भी सोना भी धारण किया हुआ है। उनके गले में मोटी-मोटी सोने की संकल वाली चैन, हाथ में अंगूठी और आंखों पर ब्रांडेड गोल्ड चश्मा भी दिख रहा है। इस वीडियो में रोहित के साथ श्रेयस अय्यर भी नजर आ रहे हैं, जो उनकी गाड़ी को चलाने वाले ड्राइवर का रोल निभा रहे हैं। इसके अलावा शुभमन गिल नेता जी के पीए का रोल करते हुए दिख रहे है। 

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)

हमारा नेता कैसा हो हिटमैन भाई जैसा हो : नेटिजंस 

वायरल हो रही इस वीडियो को अबतक 6.7 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। जबकि इस वीडियो को 1.4 मिलियन तक लाइक मिल चुके हैं। लोग इस वीडियो पर कमेंट करते कप्तान रोहित के इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “हमारा नेता कैसा हो हिटमैन भाई जैसा हो”, एक अन्य यूजर ने फनी अंदाज में लिखा, “देश के अगले प्रधानमंत्री। ”