IPL 2022: आज यानी सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच इस सीजन का 47वां मैच खेला जाएगा। ऐसे में इस मैच को लेकर आज सभी की नजरें टिकी हुई है।
दरअसल, इस सीजन के शुरूआती मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद अच्छी रही थी, लेकिन पिछले 5 मैचों में केकेआर टीम को हार का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते केकेआर की टीम टॉप 4 से अब निचे लुढ़क कर, पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर पहुचं गयी है। जबकि दूसरी तरफ, राजस्थान रॉयल्स टीम भी इस मैच को हर हाल में जीतकर अपने प्लेऑफ में जाने के दावे को और मजबूत करना चाहेगी। पिछले मैच में राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा, इसलिए राजस्थान भी आज इस मैच जरुर जीतना चाहेगी। जिसेक कारण आज के मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। बता दें कि यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।
केकेआर और RR ने अभी तक कुल 25 आईपीएल मैचों में एक-दूसरे का सामना किया है, जिसमें केकेआर ने 13 और RR ने 12 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों में एक ही मैच खेला है, जिसमे राजस्थान रॉयल्स ने बाजी मारी है।
कोलकाता नाइटराइडर्स की संभावित प्लेइंग 11 - आरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितिश राणा, सुनील नरेन, बाबा इंद्रजीत, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, उमेश यादव, टिम साउथी और हर्षित राणा।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन।
IPL 2022: दर्शकों के बीच बैठी खूबसूरत लड़की पर कैमरामैन ने डाला Full ...
IPL 2022: इन 6 खिलाड़ियों के Super Flop होने से लाखों रूपये में ...
IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच होगी कांटे की ...
IPL 2022: इस सीजन में इन 4 खिलाड़ियों के साथ हुई बड़ी नाइंसाफी!, ...