IPL 2022: आज शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच इस सीजन का 52वां मैच खेला जाएगा। ऐसे में इस मैच को लेकर आज सभी की नजरें टिकी हुई है।
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स दोनों ही टीमों को इस मैच में जीत दर्ज करनी बहुत जरूरी है। जहां राजस्थान को प्लेऑफ में एंट्री करने के लिए इस मैच को जीतना जरूरी है, तो पंजाब को प्लेऑफ में बने रहने के लिए जीत दर्ज करनी बहुत जरूरी है। इसको देखते हुए आज दोनों टीमों के प्लेयर्स अपना पूरा जोर लगाते हुई नजर आने वाले हैं। बात दें कि लगातार दो हार मिलने से राजस्थान रॉयल्स 10 मैचों में 6 जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। जबकि पंजाब किंग्स की टीम 10 मैचों में पांच जीत के साथ सातवें स्थान पर है।
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक कुल 23 आईपीएल मैचों में एक-दूसरे का सामना किया है, जिसमें पंजाब किंग्स ने 10 और RR ने 13 मैचों में जीत हासिल की है। हालांकि, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों ने एक ही मैच खेला है, जिसमे पंजाब किंग्स ने बाजी मारी है।
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11 - जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), भानुका राजपक्षा, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, ऋषि धवन, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और संदीप शर्मा।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन।
IPL 2022: RCB की जीत के बाद Rajat Patidar हुए मालामाल, लाखों ...
IPL 2022 : रविचंद्रन अश्विन ने बताया क्यों उनके लिए यह साल अब ...
Mumbai International film festival 2022, Date, Venue, Online entry, Eligibility and more