RBI withdraws Rs 2,000 Notes: विपक्ष के हमले पर PM Modi के मंत्री का बयान, 'ये नोटबंदी नहीं नोट वापसी है'

Akhil SinghalPublish Date: 20 May, 2023

RBI withdraws Rs 2,000 Note: आरबीआई ने शुक्रवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए 2000 रुपये के नोट को सर्कुलेशन से बंद करने का एलान किया है। हालांकि, राहत की बात यह है कि इन नोटों को 30 सितंबर तक वैध माना जाएगा। जिसके तहत इस अवधि के दौरान बैंक में नोट बदले जा सकेंगे। इस फैसले के बाद से ही एकबार फिर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर हो गया है। वे इस फैसले को गलत बता रहे है। राजस्थान के मुख्यमंत्री ने इस फैसले पर कहा, 'जब नोट बंद ही करना था तो लाए ही क्यों थे।' 

केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष के हमलों पर किया पलटवार 

विपक्ष की तरफ से लगातार साधे जा रहे इस निशाने को लेकर अब केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने सरकार का समर्थन करते हुए कहा, "2 हजार के नोट का छपना 2018 से ही बंद हो गया था। ये नोटबंदी नहीं नोट वापसी है। इससे निश्चित रूप से जिसने काले धन को इकट्टठा किया है उनके पेट में दर्द हो रहा है।"

Related videos

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept