Bulldozer in Madanpur Khadar: दक्षिण दिल्ली नगर निगम में अतिक्रमण के खिलाफ Bulldozer की कार्रवाई चौथे दिन भी जारी है। गुरुवार को SDMC का बुलडोजर अवैध निर्माण ढहाने Delhi के Madanpur Khadar पहुंचा। जहां इसके खिलाफ AAP विधायक Amanatullah Khan की मौजूदगी में लोगों ने जमकर विरोध किया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का विरोध कर रहे लोगों ने पुलिस पर पथराव किया। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद Amanatullah Khan को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
#WATCH AAP MLA Amanatullah Khan detained by Delhi police at Madanpur Khadar, where SDMC is conducting an anti-encroachment drive#Delhi pic.twitter.com/ZyKNeNPOg8
— ANI (@ANI) May 12, 2022
आपको बता दें कि इससे पहले भी जब दक्षिण दिल्ली नगर निगम की टीम दिल्ली के शाहीन बाघ में अतिक्रमण हटाने के खिलाफ पहुंची थी, तो वहां भी अमानतुल्लाह खान ने इस बात का जमकर विरोध किया था। इसके साथ ही वहां के लोगों ने सभी बुलडोजर को घेर लिया था, जिसके बाद दक्षिण दिल्ली नगर निगम वापिस आ गयी थी।
हालांकि, आज विधायक अमानतुल्लाह खान के दुबारा ऐसा करने पर उन्हें हिरासत में ले लिया है। दूसरी ओर, मदनपुर खादर के अलावा दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) द्वारा विष्णु गार्डन के चांद नगर में भी अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया।
Kashmiri Pandit की हत्या पर Sanjay Raut का BJP पर निशाना | Rahul Bhatt Murder ...
Raj Thackeray के अल्टीमेटम के बाद अब Maharashtra के मंदिर मस्जिदों से भी हटाए जा ...
Hanuman Chalisa Controversy: PM Modi के आवास के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की किसने मांगी ...
महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पर Navneet Rana के घर शिव सेना ने बोला ...