Russia Ukraine Conflict : रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध को एक साल पूरा होने वाला है। इसी बीच खबर आई है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन यूक्रेन पहुंच गए हैं। बाइडन सोमवार को यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे और राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की। पुरी दुनिया की नजरें इन दोनों नेताओं के मुलाकात पर टिकी हुई है। ये पहला मौका नहीं जब वैश्विक नेताओं ने यूक्रेन का दौरा किया हो। इससे पहले भी कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने यूक्रेन का दौरा किया है।
President Joe Biden's surprise visit to wartime Kyiv began in the dead of night at a military airport hangar outside Washington.https://t.co/CdgMDyyMia pic.twitter.com/1cVm4fXNBe
जो बाइडन ने पहले भी कई मौकों पर ऐलान कर चुके हैं कि अमेरिका, यूक्रेन के साथ हर हाल में खड़ा है। यूक्रेन पहुंचकर बाइडन ने कहा, “वह यूक्रेन को और भी ज्यादा और नए हथियार मुहैया कराएंगे। मैं यूक्रेन के लोकतंत्र, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि करने के लिए कीव में हूं। बीते एक साल में अमेरिका ने यूक्रेन के लिए सैन्य, आर्थिक और मानवीय मदद मुहैया कराई है। यह समर्थन बना रहेगा।” इसके साथ ही बाइडन ने रक्षा के लिए एयर सर्विलांस रडार देने का एलान किया। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…