रूस-यूक्रेन युद्ध को एक साल होने वाला है। ऐसे में दुनिया भर के देश ये अंदाज़ा लगा रहें है कि रुस कुछ बड़ा करने वाला है। रूस-यूक्रेन युद्ध में तनाव कम होने का नाम ही नहीं ले रहा जिससे की विश्व युद्ध की स्थिति बनती जा रही हैं। इसी बीच खबर आई है कि अमेरीका वायुसेना ने रुस के बॉम्बर एयरक्राफ्ट को एस्कॉर्ट कर उसे डायवर्ट कर दिया है। खबरों की मानें तो नॉर्थ अमेरिकी एयरोस्पेस डिफेंस कमांड ने अलास्का के ऊपर घूम रहे रूसी बॉम्बर एयरक्राफ्ट को ट्रैक किया। इसके बाद अमेरिकी एयर वायुसेना ने फाइटर विमानों को डायवर्ट कर दिया।
रूस की सैन्य कार्रवाई को एक साल पूरा होने वाला है। ऐसे में ये अशंका जताई जा रही है कि रुस युक्रेन के ऊपर कोई बड़ी कार्यवाई कर सकता है। युक्रेन भी इस बात का दावा कर चुका है। Foreign expert संजीव कुमार से इस बारे में विस्तार से बात की