राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने नागौर के परबतसर में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोल दिया। आरपीएससी सैकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में सचिन पायलट ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया उन्होंने कहा कि हमारा नौजवान विपरीत परिस्थितियों में कुछ पाने के लिए मेहनत करता है लेकिन हर बार पेपर लीक हो जाता है। छोटे-छोट दलालों को पकड़ने से अच्छा है कि अब सरगनाओं पर लगाम लगाई जाए। सचिन ये बात सरकार की पेपर लीक कार्यवाही पर प्रहार करते हुए कही। इसके अलावा सचिन पायलट ने सरकार की और भी नीतियों की जमकर आलोचना की।
सचिन पायलट ने सेना की अग्निवीर योजना पर प्रहार करते हुए कहा कि इसके जरिए युवाओं की चार साल में छुट्टी कर दी जाएगी, किसी भी उद्योगपति का बच्चा फौज में भर्ती नहीं होता है, बीजेपी को हालात और जज्बात का पता नहीं है वो बस लोगों को बांटकर वोट लेना चाहते हैं।
सचिन पायलट ने इस जनसभा को संबोधित करते हुए किसानों के मुद्दे भी सामने रखे। उन्होंने कहा कि किसान धरती मां का पेट फाड़कर अनाज पैदा करता है, उसकी कोई जाति नहीं है लेकिन बीजेपी ने उस किसान को झूठे सपने दिखाए और भावनाओं को भड़का कर वोट लेने का काम किया, बीजेपी भगवान राम के नाम पर राजनीति करती है लेकिन सबसे ज्यादा राम राम मैं बोलता हूं।
राजस्थान पुलिस ने 37 अभ्यर्थियों समेत कुल 55 लोगों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि दिसंबर में द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हुआ था। जब ये बात सामने आई तो इस बात ने चारों तरफ हंगामा मचा दिया।
सचिन पायलेट की उड़ान पर ब्रेक, राजस्थान में अशोक गहलोत ही रहेंगे मुख्यमंत्री ...
Rajasthan: वीरांगनाओं के लिए राज्यपाल कलराज मिश्र ने लिखी CM गहलोत को चिट्ठी, ...
राजस्थान के एक कांग्रेसी सदस्य के अनुसार, मेव मुसलमानों को भगवान राम कृष्ण से उत्पन्न ...
Bhiwani Murder Case: आरोपी की मां का दावा - पुलिस ने गर्भवती बहू ...