मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बीजेपी सांसद (BJP MP) Pragya Singh Thakur के एक बयान ने नए विवाद को जन्म दे दिया है। Pragya ने Rahul Gandhi और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Interim President of Congress, Sonia Gandhi) की देशभक्ति पर सवाल उठाए थे। कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे दो नेताओं ने उन्हें जवाब दिया कि गोडसे के भक्त सोनिया और राहुल गांधी की देशभक्ति पर सवाल न उठाएं। 'जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी..'।
#SadhviPragyaSinghThakur #RahulGandhi