salman and karan: सलमान खान और करण जौहर एक साथ कार कर सकते हैं। सलमान खान साल 1998 में ‘कुछ कुछ होता है’ में करण जौहर की फिल्म में नज़र आए थे। तब से लेकर अभी तक दोनों ने एक साथ कोई फिल्म नहीं की है। अब कई दिनों से ऐसी खबरे आ रही हैं कि दोनों एक साथ फिल्म करने जा रहे हैं। खबरों की मानें तो करण और सलमान के बीच फिल्म को लेकर मीटिंग भी हो चुकी है। फिलहाल सलमान खान ने ‘टाइगर-3’ की शूटिंग में व्यस्त है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म के बाद सलमान करण जौहर के साथ काम करेंगे।