Sambhal News: एकतरफ जहां पूरा देश ईद मना रहा है, तो दूसरी तरफ यूपी के संभल (Sambhal) में ईद की नमाज के बाद सदीरनपुर गांव में ताबड़तोड़ गोलियां चली, जिसमे बच्चे सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, इस घटना के बाद क्षेत्र में अफरा तफरी मच गयी। मिली जानकारी के मुताबिक, एक ही समुदाय के दो गुटों में भिड़ंत होने से कारण ये फायरिंग हुई है। यही नहीं, फायरिंग के साथ-साथ पथराव और लाठी डंडे चलने की भी बात सामने आई है। बता दें ये मामला संभल के थाना असमोली (Asmoli) क्षेत्र का है।
इस घटना में घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल में लाया गया, जहां से उनको हाई सेंटर रेफर किया गया है। हालांकि, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि घायलों की ज्यादा गम्भीर स्थिति नही है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
वहीं, इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। इसके साथ ही हालत पर भी काबू पा लिए गये है। इस घटना का जायजा लेने के लिए कई बड़े अधिकारी भी क्षेत्र में पहुंचे है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है।