Sanju Samson: बुधवार को चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत को 21 रन से हराते हुए न केवल मैच में जीत दर्ज की, बल्कि सीरीज भी 2-1 से अपने नाम दर्ज की। इस हार के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट पर जमकर सवाल उठने लगे है।
जिसकी वजह यह है कि टीम में कई आउटफॉर्म खिलाड़ियों को लगातार मौका दिया जा रहा है, लेकिन संजू सैमसन (Sanju Samson) जैसे खिलाड़ी की लगातार अनदेखी की जा रही है। ऐसे में इस सीरीज के हार के बाद से ही संजू की वापसी कि लेकर मांग और तेज हो गई है।
संजू का पलड़ा ज्यादा भारी
इस मैच में एकबार फिर सूर्यकुमार यादव पिछले 2 मैचों की तरह ही पहली गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए और उन्होंने अपने नाम एक शर्मनाक रिकार्ड भी दर्ज कर लिया। दरअसल, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए है, जो वनडे फॉर्मेट में लगातार गोल्डन डक आउट हुए है। वहीं, टीम में चौथे नंबर के खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी पीठ की चोट के कारण क्रिकेट से दूर चल रहे है।
ऐसे में सूर्य की खराब फॉर्म और अय्यर की चोट के कारण टीम में चौथे नंबर का स्थान अभी रिक्त हो गया है। इस स्थान पर खेलने वाले खिलाड़ी तो वैसे काफी मौजूद है, लेकिन बाकी खिलाड़ियों की तुलना बतौर आंकड़ों के आधार पर संजू सैमसन का पलड़ा ज्यादा भारी दिखाई पड़ता है।
विकेटकीपर का भी एक बेहतरीन विकल्प
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की गैर-मौजूदगी और ईशान किशन (Ishan Kishan Poor Performance) की खराब बल्लेबाजी का एक कारण संजू को टीम में जगह का एक मजबूत दावेदार साबित करती है। जिसका एक कारण उनका विकेटकीपर होना भी है। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर भी संजू को इस साल होने वाले एकदिवसीय वर्ल्ड कप के लिए चुने जाने की बात तेज हो गई है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए माना जा रहा है कि टीम मैनेजमेंट संजू को वर्ल्ड कप के लिए चुना सकता है।