Sanju Samson: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मैच में भारतीय टीम ने कंगारू टीम को 5 विकेट से मात देते हुए शानदार जीत दर्ज की। इस जीत को दर्ज करने के साथ ही टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। इस मैच में जहां एकतरफ भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, तो भारतीय टीम का ऊपरी क्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा।
ईशान किशन, शुभमन गिल, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव सस्ते में निपट गए। जिसके चलते टीम ने 39 रन पर ही अपने 4 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में कप्तान हार्दिक और केएल राहुल के बीच 44 रनों की साझेदारी हुई। इसी बीच हार्दिक टीम के 83 रन के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में आउट हो गए।
आधी टीम लौटने के बाद टीम की जिम्मेदारी संभालते हुए राहुल और जडेजा ने स्कोरबोर्ड को आगे चलाया और बीच-बीच में बाउंड्री लगाते हुए नाबाद 108 रन की जबरदस्त पार्टनरशिप करते हुए मैच भारत की झोली में डाल दिया। इस मैच में टीम इंडिया की जीत के साथ ही खास बात यह रही कि टीम के दिग्गज खिलाड़ी केएल राहुल ने अपनी पुरानी फॉर्म हासिल कर ली। केएल राहुल पिछले कुछ महीनों से लगातार खराब फॉर्म से जूझते हुए आ रहे थे।
उनकी लगातार खराब फॉर्म और धीमी बल्लेबाजी के कारण ही उन्हें पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर होना पड़ा तो इसके बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम दो टेस्ट मैच से भी बाहर होना पड़ा था। हालांकि, राहुल ने इस मैच में कठिन परिस्थितियों के बीच ऐसी पारी खेलकर जता दिया कि वे विराट की तरह ही टीम में कितनी अहम भूमिका रखते है। इस मुकाबले में केएल ने 75 रन की नाबाद पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया।
राहुल की इस पारी के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनकी जमकर सराहना हो रही है। हालांकि, राहुल की वापिसी के बाद संजू सैमसन के क्रिकेट करियर को लेकर चर्चा और भी तेज हो गई है।
संजू सैमसंग पिछले कई महीनों से टीम से बाहर चल रहे हैं। संजू को जब भी टीम की तरफ से खेलने का मौका दिया गया, तो उन्होंने उस मौके का फायदा भी उठाया। हालांकि, संजू को एक सीरीज के बाद अगली सीरीज के लिए चयन नहीं किया गया। जिस कारण संजू अपनी प्रतिभा को मैदान पर उतना नहीं दिखा सके, जितना वे रखते है। वहीं, केएल राहुल की खराब फॉर्म के बीच उनकी वापिसी की उम्मीद बढ़ी जरूर थी, लेकिन राहुल की वापसी से उनकी टीम में वापसी की उम्मीद बिल्कुल कम हो गई है। दूसरे शब्दों में कहें, तो संजू का क्रिकेट करियर अब खतरे पर ही नजर आ रहा है।
इसका कारण यह है कि इस साल एकदिवसीय वर्ल्ड कप खेला जाना है और इसमें संजू सैमसन की जगह बनती हुई दिखाई नहीं दे रही है। प्लेइंग-11 की बात करे, तो शुभमन गिल और रोहित शर्मा का टीम की तरफ से बतौर ओपनिंग खिलाड़ी के तौर पर खेलना तय है। जबकि तीसरे, चौथे नंबर पर विराट कोहली और श्रेयस अय्यर का खेलना तय है। पांचवें नंबर पर केएल राहुल/ सूर्यकुमार यादव किसी एक बल्लेबाज को खेलना है।
वहीं, छठे स्थान पर हार्दिक पांड्या और सातवें स्थान पर जडेजा का खेलना तय है। ऐसे में संजू सैमसन को किस खिलाड़ी के स्थान पर मौका मिलेगा। यह बड़ा प्रश्न है। टीम को देखते हुए सैमसन का खेलना मुश्किल ही दिख रहा है। राहुल और संजू सैमसन के बीच की प्रतिस्पर्धा को लेकर एक बात यह भी है कि दोनों खिलाड़ी विकेटकीपर भी है। हालांकि, पिछले मैचों में केएल राहुल को हर बार संजू सैमसन पर प्राथमिकता दी गई। इसके आधार पर यह कहना गलत नहीं होगा कि संजू सैमसन को आने वाले कुछ और महीने टीम से बाहर बैठना बैठना पड़ सकता है।
Coronavirus India Update: केंद्र की ओर से कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के चलते एक ...
हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा का प्रमोशन, केएल राहुल का डिमोशन ...
Insurance में होने वाले हैं बड़े बदलाव! | Insurance | Jagran Business ...
World Theatre Day 2023: Top Acting Schools to boost your Acting Career in 2023 ...