राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने एक आतंकी को हिरासत में लेने की जानकारी मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी। उन्होंने एक ट्वीट के ज़रीए एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें बताया कि, ‘‘इस शख्स को हिरासत में लिया गया है, और पूछताछ चल रही है। जांच में जो कुछ तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।’’ खबरों की मानें तो सरफराज़ ने पाकिस्तान और हांगकांग से ट्रेनिंग ली है उसके बाद वो भारत में आया है। उसकी मंशा भारत में किसी बड़े हमले की थी। लेकिन राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने उसकी इस शाज़िश को नाकाम कर दिया है।