Satyendar Jain in Tihar: आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन लगभग एक साल से तिहाड़ जेल में बंद हैं। सत्येंद्र जैन दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं। उनकी अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुप्रीम कोर्ट में कुछ दिन पहले उनके वकील ने सत्येंद्र जैन के 35 किलो वजन कम होने की बात कही थी। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मोदी सरकार पर हमला बोल दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया है जिसमें लिखा है कि बीजेपी सरकार को भगवान कभी माफ नहीं करेगा।