Viral Video: Tihar Jail में बंद Delhi के Minister Satyendra Jain का Massage वाला video आने के बाद दिल्ली सरकार पर सत्येंद्र जैन को जेल के अंदर वीवीआईपी ट्रीटमेंट दिलवाने का आरोप लग रहा है, वहीं अब इस वीडियो लीक मामले में नया खुलासा हुआ है। जिसमें सत्येंद्र जैन स्पेशल खाना और फल खाते दिख रहे हैं, जबकि उनका आरोप था कि तिहाड़ प्रशासन उन्हें ठीक से खाना नहीं उपलब्ध करा रहा।
ऐसे में अब इस वीडियो के सामने आने के बाद यह मामला अब और भी गरमा गया है। जहां एकतरफ बीजेपी पहले से ही आम आदमी पार्टी पर मालिश करवाले वाली वीडियो को मसाज बताते हुए आरोप लगा रही थी, तो अब इस स्पेशल खाने की वीडियो के आने से तो आम आदमी पार्टी की मुश्किलें और बढ़ती हुई दिख रही है। बता दें कि आप ने मालिश वाली वीडियो को फिजियोथेरेपी बताया था, लेकिन इस वीडियो को लेकर पार्टी क्या कहती है, ये देखने वाली बात होगी।